नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की चेतावनी दी और आरोप लगाया कि उन्होंने 25 दिसम्बर पर आयोजनों के लिए स्कूलों को जारी परिपत्रों को लेकर संसद को गुमराह किया.
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई, नवोदय विद्यालयों और विश्वविद्यालयों को तीन परिपत्र जारी किये जो कि सरकार के उस दावे से मेल नहीं खाते जिसमें कहा गया है कि 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस आयोजित करने के लिए नवोदय विद्यालय को कोई परिपत्र जारी नहीं किया गया है.
सिंधिया ने कहा कि अगर मंत्री को गुमराह करता हुआ पाया गया तो उनकी पार्टी विशेषाधिकार सहित सभी विकल्प का इस्तेमाल करेगी.उन्होंने कहा कि सरकार ने कई बार कहा है कि कोई परिपत्र जारी नहीं किया गया है. आज हमें तीन परिपत्र मिले हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. संसदीय कार्य मंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री से हम यह पूछना चाहेंगे कि वह यह स्पष्ट करें कि क्या इस तरह कोई परिपत्र जारी किया गया है या नहीं. क्योंकि दोनों मंत्रियों ने सदन में कहा है कि सरकार द्वारा ऐसा कोई परिपत्र जारी नहीं हुआ है.
यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी मंत्रियों के खिलाफ विशेषाधिकार का प्रस्ताव लाएगी, सिंधिया ने कहा कि हमारे पास सभी विकल्प हैं और हम इसका इस्तेमाल करेंगे.