खाद्य सुरक्षा बिल पर अध्यादेश महज एक छलावा
जोधपुर: भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि खाद्य सुरक्षा विधेयक को लागू करने के लिए अध्यादेश लाना और कुछ नहीं बल्कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार द्वारा लोगों को ठगना है. पार्टी ने अध्यादेश के रास्ते को एक राजनैतिक हथकंडा बताया जिसका सहारा कांग्रेस आगामी आम चुनावों में वोट हासिल करने पर […]
जोधपुर: भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि खाद्य सुरक्षा विधेयक को लागू करने के लिए अध्यादेश लाना और कुछ नहीं बल्कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार द्वारा लोगों को ठगना है.
पार्टी ने अध्यादेश के रास्ते को एक राजनैतिक हथकंडा बताया जिसका सहारा कांग्रेस आगामी आम चुनावों में वोट हासिल करने पर नजर रखकर ले रही है. सीतारमण ने यहां अपनी यात्र के दौरान कहा, ‘‘सरकार ने मानसून सत्र में (खाद्य सुरक्षा विधेयक) पर चर्चा को प्रोत्साहन देने की बजाय अचानक अध्यादेश लाया और राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी दे दी. इसके जरिए विपक्ष को धोखा दिया और अपने ही बयान से पीछे हट गई.’’