यहां बामियान नहीं बनने देंगे : सुषमा स्वराज

नयी दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने बोधगया विस्फोटों के बाद आज कहा, ‘‘भारत बुद्ध की भूमि है. हम यहां बामियान (अफगानिस्तान) नहीं बनने देंगे.’’ भाजपा नेता ने अपने ट्वीट में तालिबान मिलीशिया की ओर इशारा किया जो बड़ी संख्या में बौद्ध स्मृति चिह्नों को नष्ट कर रहे थे. इनमें अफगानिस्तान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

नयी दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने बोधगया विस्फोटों के बाद आज कहा, ‘‘भारत बुद्ध की भूमि है. हम यहां बामियान (अफगानिस्तान) नहीं बनने देंगे.’’ भाजपा नेता ने अपने ट्वीट में तालिबान मिलीशिया की ओर इशारा किया जो बड़ी संख्या में बौद्ध स्मृति चिह्नों को नष्ट कर रहे थे. इनमें अफगानिस्तान के बामियान में भगवान बुद्ध की प्रसिद्ध प्रतिमा भी शामिल हैं जिसको नष्ट किये जाने पर दुनिया भर में भर्त्सना की गयी थी.

मुख्य विपक्षी दल ने बोध गया सिलसिलेवार विस्फोट के लिए केंद्र एवं बिहार की नीतीश सरकार, दोनों पर हमला बोला. पार्टी प्रमुख राजनाथ सिंह ने संप्रग पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के पास आतंरिक एवं बाहरी सुरक्षा संकट की चुनौती से निपटने के लिए कोई व्यापक कार्रवाई योजना नहीं है.

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘‘यह एक गंभीर मुद्दा है कि केंद्रीय एजेंसियों ने इस हमले के लिए आगाह किया था और विशिष्ट सुराग दिये थे कि बोध गया पर हमला होगा तथा इसके बावजूद कोई समुचित उपाय :राज्य सरकार द्वारा: नहीं किये गये.’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस एवं खुफिया एजेंसी को सतर्क किया था कि बोध गया मंदिर आतंकी संगठनों के निशाने पर आ गया है.

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह सुराग उस सूचना पर आधारित है जो हमने पुणो विस्फोट मामले में 2012 में गिरफ्तार इंडियन मुजाहिदीन आतंकवादियों के एक समूह से हासिल किया था.’’

Next Article

Exit mobile version