Loading election data...

दुनिया के बेहतर काम करने वाले शीर्ष नेताओं में दूसरे नंबर पर MODI

बीजिंग/नयी दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के शीर्ष नेताओं में दूसरे नंबर पर हैं वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहले पायदान पर हैं. इस बात का खुलासा जापान की एक मार्केट रिसर्च कंपनी की रिपोर्ट से हुआ है. कंपनी ने बेहतरीन काम करने वाले दुनिया के शीर्ष 30 नेताओं की एक सूची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:55 AM

बीजिंग/नयी दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के शीर्ष नेताओं में दूसरे नंबर पर हैं वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहले पायदान पर हैं. इस बात का खुलासा जापान की एक मार्केट रिसर्च कंपनी की रिपोर्ट से हुआ है. कंपनी ने बेहतरीन काम करने वाले दुनिया के शीर्ष 30 नेताओं की एक सूची जारी की है, जिसमें मोदी को दूसरे पायदान पर रखा गया है.

सूची में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को तीसरे पायदान पर रखा गया है. इस सर्वेक्षण में लोगों से यह भी पूछा गया था कि वे अपने नेता में कितना विश्वास रखते हैं. तोक्यो की जीएमओ रिसर्च नाम की कंपनी ने इस सर्वेक्षण में 26,000 लोगों की राय ली. सर्वेक्षण में शी, मोदी और मर्केल को लोगों ने 10 में क्रमश: 7.5, 7.3 और 7.2 अंक दिए.
इस सर्वेक्षण के नतीजों को हावर्ड केनेडी स्कूल के ऐश सेंटर फॉर डेमोक्रेटिक गवर्नेंस एंड इनोवेशन ने प्रकाशित किया जबकि इस संस्थान में चीन मामलों के विशेषज्ञ एंथनी साइच ने इसका विश्लेषण किया. इस सर्वेक्षण में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद को 6.3, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे को 6.1 और रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को 6.0 अंक मिले.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को 6.6 अंक मिले और वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से जरा सा आगे रहे जिन्हें 6.5 अंक हासिल हुए. नागरिकों से घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय मामलों से निपटने में अपने नेता की काबिलियत के बारे में पूछने पर क्रमश: 94.8 फीसदी एवं 93.8 फीसदी के साथ शी पहले स्थान पर रहे. मोदी इस मामले में क्रमश: 93.2 और 93.3 फीसदी के साथ दूसरे पायदान पर रहे. पुतिन ने 86.2 एवं 86 फीसदी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

Next Article

Exit mobile version