आप पार्टी कर रही है सोशल मीडिया पर चुनाव कराने की मांग
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर चुनाव कराने की मांग तेज कर दी है. दिसंबर का अंत करीब आने के बाद भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा न होने के बाद पार्टी ने अपनी इस मांग को तेज कर दिया है. पार्टी प्रवक्ता अतिशी मारलेना ने कहा, ‘‘ऐसी कुछ अपुष्ट खबरें मिल रही […]
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर चुनाव कराने की मांग तेज कर दी है. दिसंबर का अंत करीब आने के बाद भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा न होने के बाद पार्टी ने अपनी इस मांग को तेज कर दिया है.
पार्टी प्रवक्ता अतिशी मारलेना ने कहा, ‘‘ऐसी कुछ अपुष्ट खबरें मिल रही हैं कि चुनाव की तारीखों को अप्रैल तक के लिए टाला जा सकता है.’’आप के सूत्रों ने बताया कि पार्टी को आशंका है कि यदि जम्मू-कश्मीर और झारखंड चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में नहीं आते हैं तो दिल्ली में चुनाव की तारीखों को अप्रैल तक टाला जा सकता है. ऐसी भी उम्मीद है कि चुनाव फरवरी में कराए जाएं क्योंकि तब तक दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगे हुऐ एक वर्ष हो जाएगा.
पार्टी सूत्रों ने कहा, ‘‘नवंबर के आखिरी सप्ताह में उप चुनाव कराए जाने थे लेकिन पिछले महीने ही विधानसभा को भंग कर दिया गया. एक महीने से भी ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अब तक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि भाजपा कोई खेल खेल कर चुनाव की तारीखों को आगे बढा सकती है. हम चुनावों को पहले कराने के लिए एक बहस खडी करना चाहते हैं.’’ केजरीवाल ने कल ट्वीट किया था, ‘‘क्या दिल्ली के चुनावों को अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है? भाजपा इतना डर क्यों रही है?’’ पिछले साल फरवरी में सत्ता छोडने के बाद से आप ताजा चुनाव कराने की मांग कर रही है.