नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज सेना के यहां स्थित रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल से छुट्टी मिल गई जहां उनकी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई थी. मुखर्जी शाम में बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद से मिलेंगे.
Advertisement
प्रणब मुखर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिली
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज सेना के यहां स्थित रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल से छुट्टी मिल गई जहां उनकी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई थी. मुखर्जी शाम में बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद से मिलेंगे. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी को पूर्ण रुप से ठीक हो जाने के बाद ही अस्पताल से छुट्टी […]
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी को पूर्ण रुप से ठीक हो जाने के बाद ही अस्पताल से छुट्टी दी गई. मुखर्जी गत 11 दिसम्बर को ही 79 वर्ष हुए थे.मुखर्जी शाम में राष्ट्रपति भवन में हामिद से मिलेंगे और उनके सम्मान में एक भोज देंगे. हामिद छह दिवसीय भारत यात्र पर आये हैं.
राष्ट्रपति के हृदय की धमनी से रुकावट हटाने के लिए कोरोनरी स्टेंट लगाने वाले सेना के अस्पताल के चिकित्सकों ने सिफारिश की थी कि मुखर्जी को कुछ दिनों तक अस्पताल में ही भर्ती रहना चाहिए.मुखर्जी की कोरोनरी एंजियोप्लास्टी जरुरी हो गई थी क्योंकि चिकित्सकों को गत 13 दिसम्बर को उस समय उनके हृदय में एक रुकावट का पता चला था जब वह पेट संबंधी दिक्कतों को लेकर अस्पताल में भर्ती हुए थे.
चिकित्सकों ने एंजियोप्लास्टी की और मुखर्जी की धमनी में स्टेंट लगा दिया. कोरोनरी एंजियोप्लास्टी ब्लॉक या सकरी धमनियों को खोलने की प्रक्रिया होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement