महिलाओं को सुरक्षा के लिए मिर्ची स्प्रे देने की उठी राज्यसभा में मांग
नयी दिल्ली: राज्यसभा में आज कांग्रेस के एक सदस्य ने महिलाओं के विरुद्ध जघन्य अपराधों की बढती घटनाओं पर चिंता जताते हुए उन्हें मिर्ची स्प्रे सहित अन्य उपकरण देने की मांग की ताकि वे अपनी हिफाजत कर सकें. कांग्रेस के अविनाश पांडे ने विशेष उल्लेख के जरिये यह मांग की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को […]
नयी दिल्ली: राज्यसभा में आज कांग्रेस के एक सदस्य ने महिलाओं के विरुद्ध जघन्य अपराधों की बढती घटनाओं पर चिंता जताते हुए उन्हें मिर्ची स्प्रे सहित अन्य उपकरण देने की मांग की ताकि वे अपनी हिफाजत कर सकें.
कांग्रेस के अविनाश पांडे ने विशेष उल्लेख के जरिये यह मांग की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए.उन्होंने यह भी मांग की कि महिलाओं को मिर्ची स्प्रे तथा अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराना चाहिए.
जदयू की कहकशां परवीन ने बिहार में उत्तरी एवं दक्षिणी बिहार को जोडने वाले गांधी सेतु की जर्जर हालत का मुद्दा विशेष उल्लेख के जरिये उठाते हुए इसकी मरम्मत के लिए तुरंत कदम उठाये जाने की मांग की.सपा चौधरी मुनव्वर सलीम ने पेयजल शुद्धता के लिए समयबद्ध योजना बनाने की मांग की ताकि लोगों भूमिगत जल में आर्सेनिक जैसे प्रदूषणों के कारण होने वाली घातक बीमारियों से निजात दिलायी जा सके.