शाहनवाज ने कहा, भाजपा का धर्मांतरण विवाद से लेना देना नहीं
पटना: धर्मांतरण के मामले में से दूरी बनाते हुए भाजपा ने आज कहा कि गैर हिंदुओं की कथित ‘घर वापसी’ में उसका कोई योगदान नहीं और इस तरह की गतिविधि से कुछ भी लेना-देना नहीं है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी का गैर हिंदुओं […]
पटना: धर्मांतरण के मामले में से दूरी बनाते हुए भाजपा ने आज कहा कि गैर हिंदुओं की कथित ‘घर वापसी’ में उसका कोई योगदान नहीं और इस तरह की गतिविधि से कुछ भी लेना-देना नहीं है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी का गैर हिंदुओं की ‘घर वापसी’ में उसका कोई योगदान नहीं है और इस तरह की गतिविधि से कुछ भी लेना-देना नहीं है.
उन्होंने कहा कि हमारी सोच के अनुसार कोई भी किसी भी धर्म का पालन करने के लिए स्वतंत्र है लेकिन हम दबाव डालकर या प्रलोभन देकर धर्मांतरण का विरोध करते हैं.
भाजपा सासंद योगी आदित्यनाथ और संघ परिवार के कुछ लोगों द्वारा गैर हिंदुओं की ‘घर वापसी’ को लेकर बयान दिए जाने के बारे में हुसैन ने कहा कि उनकी पार्टी ने अपने नेताओं को ऐसी गतिविधियों को स्वीकृति प्रदान नहीं की है और न ही भाजपा ने ऐसी गतिविधियों में भाग लिया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धर्मांतरण को लेकर सरकार के रुख को स्पष्ट कर दिया है और विपक्षी दलों से इस मामले को खत्म कर संसद की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया है.
विपक्षी दलों और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से धर्मांतरण को लेकर स्पष्ट वक्तव्य देने की मांग पर हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी या सभी विषय पर बोलने के लिए बाध्य नहीं है क्योंकि उसके लिए विभागानुसार केंद्र में अन्य मंत्री मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की इच्छा और जिद के अनुसार किसी विषय या सभी विषयों पर प्रधानमंत्री जवाब दें इसका कोई मतलब नहीं है.