कांग्रेस ने आरोपपत्र पेश किया
भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल ने आज नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में पैदल मार्च कर विधानसभा सचिवालय को शिवराज सरकार के खिलाफ पेश किये जाने वाले अविश्वास विश्वास के संबंध में आरोपपत्र पेश किया. कांग्रेस के विधायक आज सुबह साढे आठ बजे बिडला मंदिर के द्वार पर इकट्ठा हुए और उन्होंने पैदल मार्च […]
भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल ने आज नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में पैदल मार्च कर विधानसभा सचिवालय को शिवराज सरकार के खिलाफ पेश किये जाने वाले अविश्वास विश्वास के संबंध में आरोपपत्र पेश किया.
कांग्रेस के विधायक आज सुबह साढे आठ बजे बिडला मंदिर के द्वार पर इकट्ठा हुए और उन्होंने पैदल मार्च करते हुए विधानसभा की ओर कूच किया। नारेबाजी के बीच विधायक दल ने अजय सिंह के नेतृत्व में विधानसभा के प्रमुख सचिव राजकुमार पांडेय को आरोपपत्र दिया.कांग्रेस विधायकों ने एक घडा भी अपने साथ रखा था. उनका आरोप था कि भाजपा के पापों का घडा अब भर गया है और यह फूटकर रहेगा.आरोपपत्र देने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने भाजपा सरकार की गलत नीतियों, घोषणाओं, अनियमितताओं और भ्रष्टाचार आदि को लेकर आरोपपत्र पेश कर दिया है.
एक प्रश्न के उत्तर में सिंह ने आरोपपत्र में पेश तथ्यों के संबंध में और कोई जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि इसका खुलासा सदन में ही किया जायेगा.एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सिंह ने कहा कि यौन उत्पीडन का आरोप ङोल रहे मप्र के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी का सीडी प्रकरण अविश्वास प्रस्ताव का हिस्सा नहीं है.उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सरकार इस अविश्वास प्रस्ताव में उठाये गये सभी मुद्दों का सिलसिलेवार जवाब देगी, क्योंकि पिछले अविश्वास प्रस्ताव में उठाये गये मुद्दों का मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया था.