जम्मू : चुनाव से पहले भाजपा नेता रवींद्र रैना पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के अंतिम चरण के चुनाव से पहले शुक्रवार देर रात भारतीय जनता पार्टी के नेता रवींद्र रैना पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है. हमले में भाजपा नेता बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं. जिन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत बेहद खराब बतायी […]
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के अंतिम चरण के चुनाव से पहले शुक्रवार देर रात भारतीय जनता पार्टी के नेता रवींद्र रैना पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया है. हमले में भाजपा नेता बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं. जिन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत बेहद खराब बतायी जा रही है. घटना शुक्रवार देर रात की है.
बताया जा रहा है कि जम्मू के नौशेरा से भाजपा उम्मीदवार के साथ पीडीपी के कार्यकर्ताओं ने रॉड से हमला किया. कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को तोड़ दिया और उनपर दो जगहों पर रॉड से हमला किया. रॉड से उनके सिर और गर्दन में हमला किया गया. बताया जा रहा है कि रॉड से लगने के बाद उनके शरीर से काफी खून बह गये हैं. खून अधिक बहने के कारण उनकी हालत बहुत खराब बनी हुई है.
भाजपा नेता रवींद्र रैना पर अंतिम चरण के चुनाव से ठीक एक दिन पहले हमला किया गया है. गौरतलब हो कि 20 दिसंबर को झारखंड और जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान किया जाएगा. बताया जा रहा है कि रैना पर हुए हमले के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण बनी हुई है.