रायसेन : मध्यप्रदेश के रायसेन इलाके में पेट्रोल पंप के लेडीज टॉयलेट में कैमरा पाए जाने की खबर सामने आई है. इस मामले में पट्रोल पंप मालिक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. टीवी में चल रही खबरों की माने तो टॉयलेट में युवती को कैमरा होने का संदेह हुआ जिसके बाद उसने अपना मोबाइल निकाला और पाया कि उसमें टावर नहीं है.
इसके बाद उसका ध्यान वहां पर कुछ संदिग्ध वस्तु पर गया जिसे उसने हाथों से कुरेद कर निकाला. वह एक छोटा कैमरा था जो दीवार के पीछे एक कंप्यूटर से कनेक्ट था. उसने इसकी खबर फौरन बाहर खड़े अपने परिवार को दी जिसके बाद दीवार को पत्थर सो तोड़ दिया गया और जो नजारा सामने था उससे सब हैरान थे.
इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई. जांच में जुटी टीम ने पंप के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. दीवार तोड़े जाने के कम्प्यूटर पर बैठा हुआ व्यक्ति वीडियो को डिलीट कर वहां से भागने लगा. कैमरे को पुलिस ने जब्त कर लिया है.