समुद्र में डूबी नौका : सात बचाये गये, इंजीनियर लापता

नगापत्तनम : नगापत्तनम तट पर अन्वेषण गतिविधियों में लगे एक जहाज के लिए 60 टन आवश्यक वस्तु एवं डीजल लेकर जा रही एक नौका के समुद्र में डूब जाने के बाद एक इंजीनियर लापता है. तटरक्षक अधिकारियों ने बताया कि उनके कर्मियों ने नौका पर सवार सात श्रमिकों को बचा लिया लेकिन नौका के प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 12:12 PM

नगापत्तनम : नगापत्तनम तट पर अन्वेषण गतिविधियों में लगे एक जहाज के लिए 60 टन आवश्यक वस्तु एवं डीजल लेकर जा रही एक नौका के समुद्र में डूब जाने के बाद एक इंजीनियर लापता है.

तटरक्षक अधिकारियों ने बताया कि उनके कर्मियों ने नौका पर सवार सात श्रमिकों को बचा लिया लेकिन नौका के प्रभारी इंजीनियर रंजीत सिंह लापता हैं.
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई स्थित कंपनी के स्वामित्व वाले जहाज के लिए सामान लेकर गुरुवार को यह नौका करैकल बंदरगाह से रवाना हुई थी.
कल शाम, नगापत्तनम समुद्र तट के निकट नौका में खराबी आ गयी. श्रमिकों ने उससे तेल रिसते देखा. जब इंजीनियर इसे ठीक करने का प्रयास कर रहे थे, नौका का एक शीशा टूट गया और समुद्र का पानी इसमें भरने लगा. इसके बाद, नौका डूबने लगी. सात श्रमिक समुद्र में कूदने में सफल रहे.
सूचना मिलने पर, भारतीय तट रक्षक करैकल केंद्र के कमांडर उदधल सिंह ने एक जहाज रवाना किया जिसने श्रमिकों को बचाया. श्रमिकों को प्राथमिक उपचार के बाद करैकल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिंह ने बताया कि इंजीनियर को तलाश करने के लिए अभियान जारी है.

Next Article

Exit mobile version