भुज : गुजरात के कच्छ में बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने एक पाकिस्तानी नाव बरामद की है. जवानों ने नाव को जब्त कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
अधिकारियों को यह नाव सर क्रीक इलाके के हरामी नाले के पास पड़ी हुई मिली. यह एक दलदलीय इलाका है.
बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह नाव भारतीय सीमा के पास स्थित चेकपोस्ट के नजदीक पड़ी हुई मिली. सूत्रों ने बताया कि जहां से नाव बरामद की गई उस इलाके के आस-पास तलाशी अभियान तेजी से चल रहा है. ताकि इलाके में घुसपैठ की कोशिशें कामयाब ना हो पाएं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले महीने भी इस इलाके में एक नाव बरामद की गई थी. भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित हरामी नाला 500 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ दलदलीय इलाका है.
इससे पहले भी कई बार पाकिस्तानी मछुआरे यहां घुसपैठ कर चुके हैं. दलदलीय इलाका होने के कारण यहां सेना को कार्रवाई करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.