धर्मांतरण को लेकर अरविंद केजरीवाल ने मांगा नरेंद्र मोदी से जवाब
नयी दिल्ली: धर्मान्तरण के मुद्दे पर एक नयी बहस छिड़ी हुई है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव की नये सिरे से तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी भी अब धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से अपना रुख साफ करने की मांग कर रही है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने जबरन धर्मांतरण के […]
नयी दिल्ली: धर्मान्तरण के मुद्दे पर एक नयी बहस छिड़ी हुई है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव की नये सिरे से तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी भी अब धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से अपना रुख साफ करने की मांग कर रही है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल ने जबरन धर्मांतरण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब मांगा लेकिन कानून बनाने के सवाल पर चुप्पी साध ली.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करने की मांग करते हुए कहा,जनता के लिए इस मुद्दे पर उनकी राय जानना जरुरी है. केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को धर्मांतरण के मुद्द पर अपना रुख और दृष्टिकोण स्पष्ट करना चाहिए कोई विपक्ष के साथ सत्तारुढ दल की भूमिका नहीं निभा सकता. जनता उनका रुख जानना चाहती है.’’ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा विकास का वादा करके लोकसभा का चुनाव जीतकर सरकार बना चुकी है, लेकिन वह अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है.