एग्जिट पोलः जम्मू-कश्मीर में टूट रहा है भाजपा के मिशन 44 प्लस का सपना
नयी दिल्ली : झारखंड और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद ही अलग- अलग चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं. कई एग्जिट पोल झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का दावा कर रहे हैं तो वही जम्मू कश्मीर में भाजपा का मिशन 44 पल्स का सपना टूटता दिख रहा […]
नयी दिल्ली : झारखंड और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद ही अलग- अलग चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं. कई एग्जिट पोल झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का दावा कर रहे हैं तो वही जम्मू कश्मीर में भाजपा का मिशन 44 पल्स का सपना टूटता दिख रहा है. हालांकि जम्मू-कश्मीर ने मतदान के पिछले 25 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मतदान को लेकर जम्मू-कश्मीर में लोगों की जागरूकता का असर है रिकार्डतोड़ वोटिंग.
जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में पीडीपी उभरती नजर आ रही है. इस एग्जिट पोल से नजर आता है जम्मू-कश्मीर में नरेंद्र मोदी की रैली का असर भी भाजपा के 44 प्लस के सपने को पूरा नहीं कर पाया.आइये नजर डालते हैं जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल पर हालांकि इस पोल में जम्मू-कश्मीर में किसी एक पार्टी को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है. टीवी चैनलों पर सरकार बनाने के लिए पार्टियों के विकल्प को लेकर भी एक नयी चर्चा शुरू हो गयी है.