बुद्ध की बेशकीमती मूर्ति के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

श्रावस्ती : भारत नेपाल सीमा से सटे श्रावस्ती जिले के सिरसिया इलाके में कल सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भगवान बुद्ध की अष्टधातु से निर्मित एक बेशकीमती मूर्ति बरामद की है. एसएसबी सूत्रों ने यहां बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिरसिया थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2013 12:03 PM

श्रावस्ती : भारत नेपाल सीमा से सटे श्रावस्ती जिले के सिरसिया इलाके में कल सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भगवान बुद्ध की अष्टधातु से निर्मित एक बेशकीमती मूर्ति बरामद की है.

एसएसबी सूत्रों ने यहां बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिरसिया थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मिलकर उन्होंने कल शिवाजी यादव, जगराम यादव और बालकराम यादव को गिरफ्तार किया.उनके पास से 12 किग्रा वजन की अष्टधातु की मूर्ति भी बरामद की गयी.

तस्करों का एक साथी नफीस मूर्ति का सिर लेकर फरार हो गया.उन्होंने बताया कि मूर्ति की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये बतायी जा रही है.

गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को बताया कि मूर्ति उन्होंने नेपाल के बांके स्थिर सोनार गांव से खरीदी थी.पुलिस फरार चौथे तस्कर की तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version