राष्ट्रपति दो दिन की राजस्थान यात्रा पर जयपुर पहुंचे

जयपुर : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी विशेष विमान से दो दिन की राजस्थान यात्रा पर आज जयपुर पहुंचे.अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कडे सुरक्षा प्रबंध के बीच सांगानेर हवाई अड्डे पर राज्यपाल माग्रेट्र आल्वा, मुख्यमत्री अशोक गहलोत, जयपुर की महापौर ज्योति खंडेलवाल, मुख्य सचिव सी के मैथ्यू और पुलिस महानिदेशक हरीश मीना ने राष्ट्रपति की अगवानी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2013 2:26 PM

जयपुर : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी विशेष विमान से दो दिन की राजस्थान यात्रा पर आज जयपुर पहुंचे.अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कडे सुरक्षा प्रबंध के बीच सांगानेर हवाई अड्डे पर राज्यपाल माग्रेट्र आल्वा, मुख्यमत्री अशोक गहलोत, जयपुर की महापौर ज्योति खंडेलवाल, मुख्य सचिव सी के मैथ्यू और पुलिस महानिदेशक हरीश मीना ने राष्ट्रपति की अगवानी की. राष्ट्रपति कुछ देर रुकने के बाद हवाई मार्ग से अजमेर के लिए रवाना हो गये. राज्यपाल मार्गेट्र आल्वा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनके साथ अजमेर गये हैं.

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति मुखर्जी अजमेर हवाई पट्टी पर उतरने के बाद करीब 60 किमी दूर अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांदरसिंदरी में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. दीक्षान्त समारोह के बाद अजमेर लौटकर वह ख्वाजा मोइनुदिन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत करेंगे और फिर जयपुर के लिए रवाना हो जायेंगे. राज्यपाल मार्गेट्र आल्वा आज राष्ट्रपति के सम्मान में रात्रिभोज देंगी.

सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति कल मालवीय नेशनल इंस्टीटयूट आफ टेक्नॉलोजी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद जोधपुर जायेंगे. जोधपुर में आईआईटी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपाधियां देने और समारोह को सम्बोधित करने के बाद वह विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जायेंगे.

राष्ट्रपति की दो दिवसीय राजस्थान यात्रा के लिए जयपुर, किशनगढ़, अजमेर और जोधपुर में कडे सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं. जिस मार्ग से राष्ट्रपति गुजरेंगे वहां वर्दीधारी और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी और सुरक्षाबल के जवान तैनात रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version