देवयानी खोबरागड़े के पिता ने भी उनके मीडिया से बात करने का बचाव किया

दिल्ली : आइएफएस अधिकारी देवयानी खोबरागड़े के पिता और पूर्व आइएएस अधिकारी उत्तम खोबरागड़े ने भी अपनी बेटी देवयानी खोबरागड़े का बचाव करते हुए देवयानी के मीडिया को दिए गए बयानों को सही ठहराया. उत्तमखोबरागड़े नेएक टीवी चैनल से कहा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान में प्रदान की गई है. उन्होंने कहा, मेरी सरकार में पूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:56 PM

दिल्ली : आइएफएस अधिकारी देवयानी खोबरागड़े के पिता और पूर्व आइएएस अधिकारी उत्तम खोबरागड़े ने भी अपनी बेटी देवयानी खोबरागड़े का बचाव करते हुए देवयानी के मीडिया को दिए गए बयानों को सही ठहराया.

उत्तमखोबरागड़े नेएक टीवी चैनल से कहा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान में प्रदान की गई है. उन्होंने कहा, मेरी सरकार में पूर्ण आस्था है. यह लोक कल्याणकारी देश है और मुझे विश्वास है कि प्रत्येक नागरिक के सम्मान और अधिकारों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाया जायेगा.

खोबरागडे के पिता ने कहा, इससे पहले भी सरकार ने ऐसा किया और अब भी ऐसा ही होगा. यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहते हैं कि अगले महीने जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत आए तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस विषय को उठायें, उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर. अगर हम अपने शासन प्रमुख की ओर नहीं देखेंगे तब न्याय के लिए किस ओर देखेंगे.

Next Article

Exit mobile version