10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कजर्दार ने ऋण न चुकाया तो गारंटरों पर गिरेगी गाज

नयी दिल्ली : जानबूझ कर कर्ज न चुकाने वालों पर लगाम कसने के लिए बैंकों ने ऐसे बकायेदारों की गारंटी देने वालों के नाम, फोटो और अन्य ब्योरे अखबार में छापने और बैंक की शाखाओं व सामुदायिक केंद्रों के सूचना पट पर प्रदर्शित करने का फैसला किया है. ज्यादातर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने जान-बूझकर […]

नयी दिल्ली : जानबूझ कर कर्ज न चुकाने वालों पर लगाम कसने के लिए बैंकों ने ऐसे बकायेदारों की गारंटी देने वालों के नाम, फोटो और अन्य ब्योरे अखबार में छापने और बैंक की शाखाओं व सामुदायिक केंद्रों के सूचना पट पर प्रदर्शित करने का फैसला किया है. ज्यादातर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने जान-बूझकर कर्ज न चुकानों वालों की तस्वीरें अखबार में उक्त इलाके के आसपास और अन्य जगहों पर प्रदर्शित करना शुरु कर दिया है. इस मामले में सरकारी बैंक आगे हैं.

अब यही प्रक्रिया कजर्दार के गारंटरों के लिए अपनाई जा रही है ताकि कजर्दारों पर बकाया चुकाने का दबाव बनाया जा सके. इलाहाबाद बैंक ने आज ही एक ऐसी ही सार्वजनिक सूचना प्रकाशित करायी है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऐसी पहल करने के मामले में सबसे आगे हैं और अब तक एसबीआई, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने कर्ज न चुकाने वालों के ऐसी ब्योरे प्रकाशित कराए हैं.

एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने कहा कि अब तक निजी बैंकों ने अब तक जो सूचनाएं प्रकाशित हैं उनमें चूककर्ता और उनके गारंटरों के नाम नहीं हैं लेकिन उनको भी इसी प्रक्रिया में लाने पर विचार किया जा रहा है. इलाहाबाद ने बैंक ने आज दो गारंटरों की तस्वीर प्रकाशित की हैं जिसमें ऋण के लिए गिरवी रखी गई दो संपत्तियों की बिक्री की सूचना है.

चूककर्ता एक कार्पारेट इकाई है और उसने 365 करोड़ से अधिक का कर्ज नहीं चुकाया है. बैंकों को उम्मीद है चूककर्ताओं के खिलाफ ऐसी पहल दूसरे लोग ऋण भुगतान में जानबूझ कर चूक करने से बचेंगे. आरबीआई के नियमों के मुताबिक जानबूझकर चूक करने वालों ऐसे कजर्दार हैं जो पर्याप्त नकदी और अच्छे निवलमूल्य के बावजूद बकाए का भुगतान नहीं करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें