17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुसपैठ का प्रयास विफल,पांच आतंकवादी ढेर

श्रीनगर : सेना ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज सीमापार से घुसपैठ का एक बड़ा प्रयास विफल करते हुए भारी हथियारों से लैस पांच आतंकवादियों को मार गिराया. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पांच आतंकवादी कश्मीर में घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे. ये आतंकवादी फुर्कियां गली स्थित नियंत्रण रेखा […]

श्रीनगर : सेना ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज सीमापार से घुसपैठ का एक बड़ा प्रयास विफल करते हुए भारी हथियारों से लैस पांच आतंकवादियों को मार गिराया.

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पांच आतंकवादी कश्मीर में घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे. ये आतंकवादी फुर्कियां गली स्थित नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में मारे गए.

उन्होंने बताया कि सैनिकों ने तड़के नियंत्रण रेखा और तारबंदी के बीच कुछ आठ से नौ लोगों की संदेहास्पद गतिविधि देखी. उन्होंने बताया कि सैनिकों द्वारा ललकारे जाने पर आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरु कर दी. सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई. उन्होंने बताया कि कार्रवाई अभी भी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें