तिरुवनंतपुरम : सौर घोटाले के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ओमन चांडी के इस्तीफे की मांग को लेकर माकपा नीत एलडीएफ द्वारा आज आहूत किए गए 12 घंटे के बंद के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा.कुछ निजी वाहनों और दोपहिया वाहनों को छोड़कर अन्य वाहन सड़कों से नदारद रहे. दुकानें एवं होटल बंद रहे.
यहां पहुंची खबरों में कहा गया है कि हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे यात्रियों को इस बंद की जानकारी नहीं थी और वे परिवहन का साधन नहीं मिलने से काफी परेशान रहे. बंद का आह्वान कल शाम किया गया था.
हड़ताल के मद्देनजर समूचे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.करोड़ोंरुपये के सौर घोटाले को लेकर एलडीएफ सरकार को घेरने के लिए दो हफ्ते से आंदोलनरत है. इस घोटाले से मुख्यमंत्री कार्यालय पर सवालिया निशान लग रहे हैं.