मोदी लहर का असर, झारखंड में भाजपा को बहुमत, जम्मू कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा

नयी दिल्ली: आज के दो एक्जिट पोल के अनुसार झारखंड में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना है जबकि जम्मू कश्मीर में पीडीपी के सबसे बडे दल और भाजपा के दूसरे सबसे बडे दल के रुप में उभरने के साथ ही वहां त्रिशुंक जनादेश आने का अनुमान है. दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 9:27 PM

नयी दिल्ली: आज के दो एक्जिट पोल के अनुसार झारखंड में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना है जबकि जम्मू कश्मीर में पीडीपी के सबसे बडे दल और भाजपा के दूसरे सबसे बडे दल के रुप में उभरने के साथ ही वहां त्रिशुंक जनादेश आने का अनुमान है.

दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान खत्म होने के बाद इंडिया टीवी-सी वोटर के एक्जिट पोल में 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में भाजपा को उसके सहयोगी दल आजसू के साथ 37-45 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है जबकि टूडेज चाणक्य ने भगवा को 61 सीटों के साथ दो तिहाई बहुमत मिलने की संभावना व्यक्त की है. उसके हिसाब से उसकी सीटें आठ ज्यादा या कम हो सकती हैं.

हालांकि भाजपा 87 सदस्यीय जम्मू कश्मीर विधानसभा में अपने मिशन 44 प्लस में पिछड सकती है. इंडिया टीवी ने उसे 27-33 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की है जिनमें से 25-31 सीटें पार्टी को जम्मू क्षेत्र से मिल सकती हैं.

इंडिया टीवी का अनुमान है सत्तारुढ नेशनल कांफ्रेंस की बुरी गति हो सकती है और वह खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच सकती है.इंडिया टीवी ने मुफ्ती मोहम्मद सईद की पीडीपी को 32-38 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. नेशनल कांफ्रेस 8-14 सीटें जीतकर तीसरे नंबर पर खिसक जाएगी जबकि कांग्रेस को महज 4-10 सीटों से संतोष करना पड सकता है. अन्य के खाते में 2-8 सीटें जाने की संभावना है.

अनुमान है कि पीडीपी कश्मीर घाटी में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर सकती है और उसे इस क्षेत्र की 46 में से 29-35 सीटें मिल सकती हैं. एक्जिट पोल में घाटी में नेशनल कांफ्रेंस को 7-13 सीटें एवं कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.कश्मीर घाटी में सघन प्रचार अभियान चलाने वाली भाजपा घाटी में शायद खाता भी नहीं खोल पाए. उसे 0-1 सीट मिलने की संभावना है.

भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही लद्दाख में 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है. वहां चार विधानसभा सीटें हैं.वर्ष 2008 में पिछले जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस ने 28, पीडीपी ने 21, कांग्रेस ने 17 तथा भाजपा ने 11 सीटें जीती थीं। अन्य के खाते में 10 सीटें गयी थीं.

इंडिया टीवी के एक्जिट पोल के अनुसार झारखंड में सत्तारुढ झामुमो को 15-23 सीटें जबकि टूडेज चाणक्य के मुताबिक चार सीटें कम या ज्यादा के साथ 12 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया टीवी और टूडेज चाणक्य के अनुसार कांग्रेस को क्रमश: 3-7 सीटें और चार सीटें मिलने की संभावना है.

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और झामुमो ने 18-18 सीटें जीती थीं तथा कांग्रेस को 14 सीटें मिली थीं. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अगुवाई वाली जेवीएम को पिछले चुनाव में 11 सीटें मिली थीं लेकिन इस चुनाव में उसकी स्थिति निराशाजनक रहने का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version