हैदराबाद : बिहार के बोधगया में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद हैदराबाद पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘गुप्तचर ब्यूरो ने (बोधगया की घटना के बाद) सामान्य अलर्ट जारी किया और ऐहतियात के तौर पर पुलिस की 30 टीमें पहले से ही शहर के विभिन्न हिस्सों में जांच, तलाशी और गश्त कर रही हैं.
शर्मा ने कहा कि बोनालू उत्सव और रमजान के मद्देनजर पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे और पुलिस सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखेगी.