Advertisement
मेंहदी मामले में तीसरे पक्ष से सहयोग ले रही है पुलिस
बेंगलुरु : इस्लामिक स्टेट के समर्थन में ट्विटर अकाउंट को कथित तौर पर चलाने वाले मेहदी मसरुर बिश्वास की ओर से किए ट्वीट की जांच के लिए अधिकारी तीसरे पक्ष का सहयोग ले रहे हैं. शहर के पुलिस आयुक्त एम एन रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेंहदी मामले में जांच चल रही है. अलग-अलग […]
बेंगलुरु : इस्लामिक स्टेट के समर्थन में ट्विटर अकाउंट को कथित तौर पर चलाने वाले मेहदी मसरुर बिश्वास की ओर से किए ट्वीट की जांच के लिए अधिकारी तीसरे पक्ष का सहयोग ले रहे हैं.
शहर के पुलिस आयुक्त एम एन रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेंहदी मामले में जांच चल रही है. अलग-अलग टीमें इस मामले की कई आयामों में जांच कर रहे हैं और हमने तीसरे पक्ष का तकनीकी सहयोग लिया है.’’ ब्रिटेन के ‘चैनल 4 न्यूज’ की ओर से खुलासा किए जाने के बाद बीते 13 दिसंबर को मेंहदी को गिरफ्तार किया गया था. वह ‘ऐट द रेट शमीविटनेस’ नाम से ट्विटर अकाउंट का कथित तौर पर संचालन कर रहा था.
रेड्डी ने कहा, ‘‘ट्विटर कंपनी विश्लेषणात्मक सहयोग नहीं देगी. उनके पास अल्पविकसित विश्लेषणात्मक उपकरण हैं, जबकि तीसरे पक्ष ने हजारों ट्वीट से जुड़े बड़े ब्यौरे का विश्लेषण करने के लिए आधुनिक उपकरण विकसित किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘तीसरे पक्ष की मदद लेने के संदर्भ में आज कुछ चर्चा की गयी. मेरे विचार में अगले कुछ दिनों के भीतर पूरी जानकारी सामने आने की संभावना है.’’ पांच दिनों की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद एक अदालत ने बीते गुरुवार को पुलिस हिरासत अवधि को 15 दिनों के लिये और बढा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement