दूसरी महिला से शादी करने के चलते छात्रा ने लेक्चरर पर फेंका तेजाब

गुंटूर : स्नातकोत्तर की एक छात्रा ने आज जिले के नल्लापाडू में स्थित सरकारी पॉलीटेक्नीक कॉलेज के बाहर कथित तौर पर अपने पूर्व लेक्चरर पर तेजाब फेंका. छात्रा ने कथित रूप से शादी के वादे से मुकरने पर लेक्चरर पर यह हमला किया. आरोपी युवती इस समय विशाखापत्तनम के आंध्र विश्वविद्यालय में गणित विषय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 10:43 AM

गुंटूर : स्नातकोत्तर की एक छात्रा ने आज जिले के नल्लापाडू में स्थित सरकारी पॉलीटेक्नीक कॉलेज के बाहर कथित तौर पर अपने पूर्व लेक्चरर पर तेजाब फेंका. छात्रा ने कथित रूप से शादी के वादे से मुकरने पर लेक्चरर पर यह हमला किया.

आरोपी युवती इस समय विशाखापत्तनम के आंध्र विश्वविद्यालय में गणित विषय में स्नातकोत्तर की पढाई कर रही है. उसने कॉलेज के प्रवेश द्वार पर वेंकटरमण पर तेजाब फेंका.
पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहना हुआ था. उसकी पहचान सौजन्या के रूप में हुई है.
गुंटूर (दक्षिण) के पुलिस उपाधीक्षक के नरसिम्हा ने बताया कि सौजन्या ने नल्लापाडू के सरकारी पॉलीटेक्नीक कॉलेज के प्रवेश द्वार पर वेंकटरमण पर तेजाब फेंका. वेंकटरमण कॉलेज में लेक्चरर हैं और भोजन अवकाश के दौरान बाहर आए थे.
उन्होंने कहा कि पीड़ित के चेहरे पर जलने के जख्म हैं. हालांकि उसने आरोपी का हाथ पकड़कर उसे पीछे करने की कोशिश की जिससे तेजाब की कुछ बूंदें आरोपी के गाल पर भी गिर गयीं.
नरसिम्हा ने कहा कि वेंटरमण ने सौजन्या से शादी का वादा किया था लेकिन उसने पिछले साल किसी और महिला से शादी कर ली.

Next Article

Exit mobile version