जम्मू कश्मीर चुनाव:उम्मीदवारों की संख्या में 39 प्रतिशत की गिरावट

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा के इस साल के चुनावों में 2008 विधानसभा चुनावों की तुलना में मतदाता प्रतिशत में भले ही बहुत बढोत्तरी हुई हो लेकिन चुनाव में उतरने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या में काफी गिरावट आई है. पिछले विधानसभा चुनावों में 87 सीटों पर रिकार्ड 1344 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2014 6:16 PM

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा के इस साल के चुनावों में 2008 विधानसभा चुनावों की तुलना में मतदाता प्रतिशत में भले ही बहुत बढोत्तरी हुई हो लेकिन चुनाव में उतरने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या में काफी गिरावट आई है. पिछले विधानसभा चुनावों में 87 सीटों पर रिकार्ड 1344 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. इस साल उम्मीदवारों की संख्या में वर्ष 2008 की तुलना में करीब 39 प्रतिशत की कमी आई है.

प्रदेश चुनाव अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकडों के अनुसार, वर्ष 2008 विधानसभा चुनावों में 87 सीटों पर 1344 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे जबकि इस साल यह संख्या घटकर 821 हो गई.निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या में 46 प्रतिशत से अधिक की कमी आई. वर्ष 2008 में 513 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे जबकि इस साल 276 उम्मीदवारों ने चुनाव लडा. वर्ष 2008 में निर्दलीय उम्मीदवार कुल उम्मीदवारों के 36 प्रतिशत से अधिक थे जिसमें से केवल चार ने चुनाव में जीत हासिल की.
जम्मू पश्चिम सीट पर वर्ष 2008 में सबसे अधिक 34 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे लेकिन इस साल यह संख्या घटकर 15 रह गई. कश्मीर में, अमीराकदल सीट पर छह वर्ष पहले 29 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी लेकिन इस साल यह आंकडा घटकर 14 रह गया.

Next Article

Exit mobile version