उत्तराखंड : भारी बारिश से 8 लोगों की मौत
देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजवीन अस्त-वयस्त हो गया है. बुधवार को चमोली जिले में एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर गढ़वाल में चार लोगों की सड़क की मरम्मत कार्य में लगी एक मशीन खाई में गिरने से […]
देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजवीन अस्त-वयस्त हो गया है. बुधवार को चमोली जिले में एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर गढ़वाल में चार लोगों की सड़क की मरम्मत कार्य में लगी एक मशीन खाई में गिरने से मौत हो गई.
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक मृतकों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. पांच शवों को निकाल लिया गया है जबकि दो लोगों को निकालने की कोशिशें की जा रही है.
एक दूसरी घटना में गढ़वाल के द्वारीखाल विकास ब्लाक में सड़क की मरम्मत के दौरान एक जेसीबी मशीन के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. एसडीएम पी एल शाह ने कहा कि घंडालू गांव में मलवे को हटाने के लिए जेसीबी लगाया गया था.
जेसीबी आपरेटर समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.