उत्तराखंड हादसा:विधवाओं से विवाह करने को तैयार हैं डेरा अनुयायी
सिरसा:उत्तराखंड में आयी भयानक प्राकृतिक तबाही के बाद चारों ओर से मदद के लिए हाथ उठ रहे हैं. लगभग सभी राज्यों ने उत्तराखंड को आर्थिक मदद दी है,मगर डेरा सच्चा सौदा ने एक अनोखा ऐलान करके सबको चौंका दिया है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने मंगलवार को कहा कि जो महिलाएं […]
सिरसा:उत्तराखंड में आयी भयानक प्राकृतिक तबाही के बाद चारों ओर से मदद के लिए हाथ उठ रहे हैं. लगभग सभी राज्यों ने उत्तराखंड को आर्थिक मदद दी है,मगर डेरा सच्चा सौदा ने एक अनोखा ऐलान करके सबको चौंका दिया है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने मंगलवार को कहा कि जो महिलाएं इस हादसे में अपना सुहाग खो चुकी हैं उनसे डेरा के अनुयायी विवाह करने के लिए तैयार हैं.
गुरमीत राम रहीम सिंह ने यह घोषणा उत्तराखंड आपदा के लिए 33 ट्रकों की राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाने के बाद कही. डेरा प्रमुख ने यह बात देवली-ब्रह्मग्राम के संदर्भ में कही जिसे ‘विधवाओं का गांव’ कहा जा रहा है. आपदा के बाद से यहां के कई पुरुष घर नहीं लौटे हैं.डेरा प्रमुख ने मीडिया से बातचीत में कहा, देवली-ब्रह्मग्राम के कई पुरुष हादसे वाले दिन काम के सिलसिले में केदारनाथ में ही मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य इन महिलाओं का जल्द से जल्द पुनर्वास करना है और इसी कोशिश में उनके लिए नया जीवनसाथी खोजने की मुहिम शुरू हो चुकी है. जो महिलाएं दोबारा शादी नहीं करना चाहती हैं, उन्हें जीवन को नए सिरे से खड़ा करने के लिए मदद दी जाएगी.