श्रीनगर:सचिवालय भवन में लगी आग

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आज सुबह लगभग आठ बजे लोक सचिवालय की सौंध में आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि सचिवालय में स्थित कार्यालय सुबह नौ बज कर 30 मिनट पर खुलते हैं लेकिन इससे कुछ समय पहले ही मुख्य इमारत से लगे लकड़ी के दो मंजिला ढांचे से लपटें और काला धुआं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 10:08 AM

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आज सुबह लगभग आठ बजे लोक सचिवालय की सौंध में आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि सचिवालय में स्थित कार्यालय सुबह नौ बज कर 30 मिनट पर खुलते हैं लेकिन इससे कुछ समय पहले ही मुख्य इमारत से लगे लकड़ी के दो मंजिला ढांचे से लपटें और काला धुआं निकलने लगा.

उन्होंने बताया कि इमारत में शिक्षा मंत्रालय का कार्यालय और एक मेडिकल डिस्पेन्सरी है. देखते ही देखते इमारत आग की लपटों में घिर गई.अधिकारियों के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या कोई कर्मचारी इमारत में फंसा है. दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आग के कारणों का पता लगाने और नुकसान का, खासकर सौंध स्थित कार्यालयों में रखे रिकार्ड को हुई क्षति का आकलन करने में कुछ समय लगेगा. ट्विटर पर उन्होंने लिखा है कि लोक सचिवालय की सौंध में तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, वन, लेखा एवं अन्य कार्यालय हैं.

Next Article

Exit mobile version