मेरठ:रोड पर नमाज पढ़ने को लेकर तनाव

मेरठ:लालकुर्ती थाने के छीपी टैंक में रोड पर नमाज पढ़ने को लेकर बुधवार को दो समुदाय में तनाव उत्पन्न हो गया. इस रोड में एक ओर मंदिर है तो दूसरी ओर मस्जिद. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे. नमाज पढ़ने वालों की संख्या अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 10:41 AM

मेरठ:लालकुर्ती थाने के छीपी टैंक में रोड पर नमाज पढ़ने को लेकर बुधवार को दो समुदाय में तनाव उत्पन्न हो गया. इस रोड में एक ओर मंदिर है तो दूसरी ओर मस्जिद. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे. नमाज पढ़ने वालों की संख्या अधिक होने की वजह से लोग सड़क और फिर मंदिर की दीवार तक पहुंच गये.

इसको लेकर दोनों समुदाय के बीच तनाव पैदा हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. पुलिस बल की मौजूदगी में लोगों ने नमाज अदा की. अधिकारियों ने दोनों समुदायों को आश्वासन दिया है कि गुरुवार को इस मसले का हल निकाल लिया जाएगा. इसके बाद जाकर तनाव थोड़ा कम हुआ. हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी है कि सड़क पर किसी भी हालत में नमाज नहीं होने देंगे.

Next Article

Exit mobile version