Advertisement
बराक ओबामा के भारत दौरे पर नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाने की है संभावना
नयी दिल्ली : 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को राजकीय अतिथि के रूप में भारत दौरे पर आमंत्रित किया है और ओबामा ने इसे खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया है. ओबामा के ताजमहल देखने के लिए आगरा जाने की खबरों के बाद यह यह भी खबर मीडिया में आयी […]
नयी दिल्ली : 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को राजकीय अतिथि के रूप में भारत दौरे पर आमंत्रित किया है और ओबामा ने इसे खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया है. ओबामा के ताजमहल देखने के लिए आगरा जाने की खबरों के बाद यह यह भी खबर मीडिया में आयी है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जा सकते हैं.
वाराणसी भारत दुनिया के सबसे प्राचीन नगरों में एक है और भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी है. इस मायने में भी उसका खास महत्व है. याद रहे कि मोदी खुद जब जापान के दौरे पर गये थे, वे वहां की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी माने जाने वाले क्योटे के दौरे पर गये थे.
हालांकि ओबामा के वाराणसी दौरे पर पहुंचने में कुछ तकनीकी दिक्कतें भी हैं. जैसे वाराणसी हवाई अड्डा का छोटा होना, जिस कारण वहां ओबामा के विमान एयरफोर्स वन को लैंड करने में दिक्कत हो सकती है. वहीं, वाराणसी की भीड़-भाड़ और तंग सड़कें भी उनके वाराणसी पहुंचने में रोड़ा हैं. हालांकि इन सब के बीच भारत सरकार और ओबामा प्रशासन अमेरिकी राष्ट्रपति के वाराणसी दौरे के उपाय तलाश रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement