बराक ओबामा के भारत दौरे पर नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाने की है संभावना

नयी दिल्ली : 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को राजकीय अतिथि के रूप में भारत दौरे पर आमंत्रित किया है और ओबामा ने इसे खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया है. ओबामा के ताजमहल देखने के लिए आगरा जाने की खबरों के बाद यह यह भी खबर मीडिया में आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 1:57 PM
नयी दिल्ली : 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को राजकीय अतिथि के रूप में भारत दौरे पर आमंत्रित किया है और ओबामा ने इसे खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया है. ओबामा के ताजमहल देखने के लिए आगरा जाने की खबरों के बाद यह यह भी खबर मीडिया में आयी है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जा सकते हैं.
वाराणसी भारत दुनिया के सबसे प्राचीन नगरों में एक है और भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी है. इस मायने में भी उसका खास महत्व है. याद रहे कि मोदी खुद जब जापान के दौरे पर गये थे, वे वहां की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक राजधानी माने जाने वाले क्योटे के दौरे पर गये थे.
हालांकि ओबामा के वाराणसी दौरे पर पहुंचने में कुछ तकनीकी दिक्कतें भी हैं. जैसे वाराणसी हवाई अड्डा का छोटा होना, जिस कारण वहां ओबामा के विमान एयरफोर्स वन को लैंड करने में दिक्कत हो सकती है. वहीं, वाराणसी की भीड़-भाड़ और तंग सड़कें भी उनके वाराणसी पहुंचने में रोड़ा हैं. हालांकि इन सब के बीच भारत सरकार और ओबामा प्रशासन अमेरिकी राष्ट्रपति के वाराणसी दौरे के उपाय तलाश रहा है.

Next Article

Exit mobile version