दिल्ली गैंगरेप कांड:नाबालिग पर फैसला 25 जुलाई तक टला

नयी दिल्ली:16 दिसंबर को दिल्ली में हुए सनसनीखेज गैंगरेप कांड पर आज कोर्ट ने फैसला 25 जुलाई तक टाल दिया है. आज नाबालिग पर फैसला जुवेनाइल कोर्ट में आना था. इसी सिलसिले में बुधवार को अदालत में एक आरोपी मुकेश की पेशी हुई, जिसने कबूल किया कि पीड़ित लड़की अपने दोस्त के साथ बस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 12:53 PM

नयी दिल्ली:16 दिसंबर को दिल्ली में हुए सनसनीखेज गैंगरेप कांड पर आज कोर्ट ने फैसला 25 जुलाई तक टाल दिया है. आज नाबालिग पर फैसला जुवेनाइल कोर्ट में आना था. इसी सिलसिले में बुधवार को अदालत में एक आरोपी मुकेश की पेशी हुई, जिसने कबूल किया कि पीड़ित लड़की अपने दोस्त के साथ बस में चढ़ी थी, लेकिन उसने बलात्कार में खुद शामिल होने की बात से इनकार कर दिया.

दिल्ली बस गैंगरेप कांड में पीड़ित लड़की और उसका दोस्त हादसे की शाम बस में चढ़े थे और कुछ घंटों बाद दोनों को बस से बाहर फेंक दिया गया था. ये कहना है गैंगरेप के एक आरोपी मुकेश का. दिल्ली की अदालत में बुधवार को मुकेश की पेशी हुई, जिसने बताया कि वो बस चला रहा था और उसके बाकी 5 साथियों ने वारदात को अंजाम दिया.

मुकेश के इस बयान से ये तो साबित हो गया है कि वारदात के वक्त वो भी बस में मौजूद था, लेकिन उसका ये बयान पुलिस के दावों से मेल खाता नहीं दिख रहा. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बारी-बारी से बस को चलाया और सभी ने लड़की के साथ बलात्कार किया था. बहरहाल अदालत सभी आरोपियों से सवाल जवाब करेगी और इस फेहरिस्त में मुकेश पहला आरोपी था, जिससे बुधवार को पूछताछ हुई. वहीं दूसरी और इस मामले में दिल्ली का जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड छठे नाबालिग आरोपी पर गुरुवार को अपना फैसला सुनाना था. यदि नाबालिग आरोपी पर जुर्म साबित होता है तो ज्यादा से ज्यादा 3 साल तक की सजा होगी और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version