नयी दिल्ली : खाद्य सुरक्षा अध्यादेश पर अपनी पार्टी के विरोध की पृष्ठभूमि में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली सपा के मुखिया मुलायम प्रधानमंत्री के आवास पर करीब आधा घंटा रुके और मंत्रिमंडल की बैठक शुरु होने के कुछ ही पहले वहां से निकले.
प्रधानमंत्री से मुलाकात के उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने केवल इतना ही कहा कि वह एक कप चाय पीने यहां आए थे. पिछले सप्ताह मुलायम ने खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा था और उस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि उसके इरादे अच्छे नहीं हैं.उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के पास आने के साथ कांग्रेस यह अध्यादेश लाई है जैसे पिछले चुनाव से पहले ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा लाई गई थी.