मुम्बई : मुम्बई श्रृंखलाबद्ध ट्रेन विस्फोट के सात वर्ष गुजरने के बाद भी इस मामले की सुनवाई चल रही है और विशेष मकोका अदालत आरोपियों के बयान दर्ज कर रही है. इस घटना में करीब 200 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हो गये थे.
इस मामले में कुछ आरोपियों की ओर से उपस्थित होते हुए वकील शरीफ शेख ने कहा, ‘‘अदालत अब आरोपियों का बयान दर्ज कर रही है जो इस मामले में बचाव पक्ष का गवाह बनना चाहते हैं.’’शेख ने कहा कि वे इस मामले में बचाव पक्ष के कुछ और गवाहों से जिरह करना चाहते हैं.
विशेष मकोका न्यायाधीश वाई डी शिंदे ने अभी तक अभियोजन पक्ष के 180 गवाहों के बयान दर्ज किये हैं. गवाहों के बयान 2,400 पन्नों में दर्ज किये गए हैं. अभियोजन और बचाव पक्ष ने अपने दावों के समर्थन में 700 से अधिक सबूत भी पेश किये हैं. चार आरोपियों समेत 40 गवाहों ने अदालत में बयान दे दिया है, वहीं अब पांचवें आरोपी का बयान दर्ज किया जा रहा है.