सौर घोटाला : चांडी के पुत्र ने भाजपा नेता को नोटिस भेजा
तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री उमेन चांडी के पुत्र ने भाजपा राज्य महासचिव के सुरेंद्रन को कानूनी नोटिस भेजा है. नोटिस में चांडी के पुत्र ने भाजपा नेता पर सौर घोटाले के संबंध में उनके खिलाफ अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाया है. युवक कांग्रेस के राज्य सचिव चांडी उमेन ने आज कहा कि सुरेंद्रन […]
तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री उमेन चांडी के पुत्र ने भाजपा राज्य महासचिव के सुरेंद्रन को कानूनी नोटिस भेजा है.
नोटिस में चांडी के पुत्र ने भाजपा नेता पर सौर घोटाले के संबंध में उनके खिलाफ अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाया है.
युवक कांग्रेस के राज्य सचिव चांडी उमेन ने आज कहा कि सुरेंद्रन का यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और अपमानजनक है कि उनका किसी सौर ऊर्जा कंपनी के साथ करीबी जुड़ाव है.
उन्होंने कहा कि यदि भाजपा नेता कानूनी कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो वे इस बयान के लिए सार्वजनिक रुप से माफी मांगें.
अपने वकील के जरिये सुरेंद्रन को भेजे नोटिस में उमेन ने कहा, सुरेंद्रन द्वारा संवाददाता सम्मेलन में मुझ पर लगाये गये ये आरोप मूर्खतापूर्ण और अपमानजनक हैं.
उन्हें सार्वजनिक रुप से इन आरोपों को वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए. यदि वे ऐसा करते हैं तो मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करुंगा. उमेन ने कहा कि भाजपा नेता द्वारा उल्लेखित सौर ऊर्जा कंपनी से न तो उनका और न ही उनके परिवार का कोई संबंध है.
इस घोटाले में सरिता नायर और उनके साथ इस अपराध में शामिल बीजू राधाकृष्णन पर सौर पैनल समाधान की पेशकश कर कई लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने के आरोप हैं.