अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस में फूट

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा भाजपा की शिवराज सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरु होने से पहले सदन में विपक्ष के उप नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने अपने दल द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव पर ही अविश्वास प्रकट कर सबको चौंका दिया. चतुर्वेदी के कथन पर सत्ता पक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2013 3:33 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा भाजपा की शिवराज सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरु होने से पहले सदन में विपक्ष के उप नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने अपने दल द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव पर ही अविश्वास प्रकट कर सबको चौंका दिया.

चतुर्वेदी के कथन पर सत्ता पक्ष ने तर्क दिया कि जब विपक्ष के उप नेता को ही अपने दल द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव पर विश्वास नहीं है, तो यह प्रस्ताव अपने आप शून्य हो गया है. इस पर हुए शोर-शराबे की वजह से अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने सदन की कार्यवाही पहले आधा घंटा और फिर संसदीय कार्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र के प्रस्ताव पर ‘अनिश्चितकाल के लिए स्थगित’ कर दी.

इससे पूर्व अध्यक्ष रोहाणी ने जैसे ही विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’ को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरु करने के लिए पुकारा, विपक्ष के उप नेता चतुर्वेदी खड़े हो गए और उन्होंने कहा कि इस अविश्वास प्रस्ताव में कुछ बिन्दु ऐसे हैं, जिसका वह विरोध करते हैं.

उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव में उत्तराखण्ड की प्राकृतिक आपदा में लापता प्रदेश के उन 721 तीर्थ यात्रियों के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. इस बारे में लोगों का कहना है आपदा में अपने प्रदेश के लोगों की सुध लेने के लिए विपक्ष के नेता अजय एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया वहां नहीं गए.

विपक्ष के उप नेता ने कहा कि प्रस्ताव में वित्त मंत्री पद पर रहते हुए राघवजी द्वारा किए गए दुराचरण का भी जिक्र नहीं है.

उन्होंने कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का नाम लिए बिना कहा कि यह कहना कि ‘बच्चा-बच्चा राम का, राघवजी के काम का’, पर उन्हें घोर आपत्ति है तथा यह देश के अस्सी प्रतिशत हिन्दुओं का अपमान है. हर हिन्दू अपने को भगवान राम का बच्चा मानता है और ऐसा कहकर रामपुत्र लव-कुश ही नहीं, सारे हिन्दुओं को वोट की राजनीति के लिए अपमानित किया गया है.

चतुर्वेदी ने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस पक्ष ने पूरे मन से नहीं लाया है. वह तीन दिन से दल में इन विषयों को शामिल करने पर जोर दे रहे हैं, लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चतुर्वेदी ने सच्चाई बताकर अपना राजनीतिक कैरियरदांव पर लगाया है..मैं उन्हें बधाई देता हूं. उन्होंने अध्यक्ष रोहाणी से कहा कि जब अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले विपक्ष के नेता पर ही विपक्ष के उप नेता का विश्वास नहीं है, तो उसका औचित्य ही समाप्त हो गया है. उन्होंने पूछा कि मध्यप्रदेश के सभी बच्चों को अपमानित करने का कांग्रेस ने ठेका ले रखा है.

Next Article

Exit mobile version