नये मीडिया पर कुछ पाबंदी की जरुरत है: तिवारी

नयी दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज कहा कि सोशल मीडिया में उपयोगकर्ता की पहचान गुप्त रखने का दुरुपयोग हो सकता है और इसलिए नये मीडिया के लिए कुछ नियम बनाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि साथ ही ध्यान रखना होगा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता गैर जरुरी रुप से बाधित नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2013 12:48 AM

नयी दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज कहा कि सोशल मीडिया में उपयोगकर्ता की पहचान गुप्त रखने का दुरुपयोग हो सकता है और इसलिए नये मीडिया के लिए कुछ नियम बनाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि साथ ही ध्यान रखना होगा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता गैर जरुरी रुप से बाधित नहीं हो.


उन्होंने
कहा, कई लोग हैं जो निजता और पहचान छुपाने में भेद नहीं कर पाते. और वे पहचान गुप्त रखने का दुरुपयोग करते हैं ताकि हर तरीके का नफरत फैलाने वाला अभियान चलाया जा सके जिसका काफी नुकसान हो सकता है.

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो हांगकांग, मकाउ या बहामास में बैठा है वह भारत से संबंधित विषय वस्तु पोस्ट कर सकता है और भारत सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है.

Next Article

Exit mobile version