23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J &K विस चुनाव : जम्मू कश्मीर में खंडित जनादेश, पीडीपी सबसे बडी पार्टी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति नजर आ रही है. यहां पीडीपी सबसे बडी पार्टी के रुप उभर रही है तो भाजपा दूसरे स्थान पर है. पीडीपी 25 सीटें जीत चुकी है और तीन पर आगे चल रही है. भाजपा ने 24 सीटें जीत ली हैं और एक पर आगे बनी हुई है. इस […]

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति नजर आ रही है. यहां पीडीपी सबसे बडी पार्टी के रुप उभर रही है तो भाजपा दूसरे स्थान पर है. पीडीपी 25 सीटें जीत चुकी है और तीन पर आगे चल रही है. भाजपा ने 24 सीटें जीत ली हैं और एक पर आगे बनी हुई है. इस स्थिति में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है.

भाजपा ने सभी सीटें जम्मू क्षेत्र में जीती हैं. वह कश्मीर घाटी में खाता नहीं खोल सकी. पिछली बार के विधानसभा चुनाव में उसे 11 सीटें मिली थीं.

निवर्तमान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बीरवाह निर्वाचन क्षेत्र में जीत गए हैं लेकिन सोनवार सीट पर उन्हें हार का सामना करना पडा.पिछले चुनाव में 28 सीटें जीतने वाली उमर की नेशनल कांफ्रेंस को इस बार खासा नुकसान होता दिख रहा है. उसने 15 सीटें जीती हैं.

04 :00 PM-जम्मू-कश्मीर में मतगणना के अब तक रुझानों में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति नजर आ रही है. पीडीपी सबसे बडी पार्टी के रुप उभर रही है तो भाजपा दूसरे स्थान पर है.पीडीपी 14 सीटें जीत चुकी है और 16 पर आगे चल रही है. भाजपा ने 18 सीटें जीत ली हैं और सात पर आगे बनी हुई है. इस स्थिति में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है.
03 :15 PM-अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि पार्टी के पास जम्मू कश्मीर को लेकर सारे विकल्प खुले हैं. वह सरकार बनाने और समर्थन दोनों के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि थोडी राह देखिए सब कुछ अच्छा होगा.

02 :15 PM-पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद अनंतनाग सीट पर 6,000 मतों के अंतर से चुनाव जीते.
02 :10 PM-पूर्व अलगाववादी नेता सज्जाद गनी लोन हंडवाडा विधानसभा सीट पर नेशनल कांफ्रेंस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4,800 से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया.

02 :00 PM- पीटीआई के हवाले से आ रही खबर के अनुसार उमर अब्दुल्ला बीरवाह सीट से चुनाव जीत गये हैं. इसके पहले कुछ स्रोतों से यह खबर आयी थी कि अब्दुल्ला दोनों सीटों से चुनाव हार गये हैं.

01:27 PM-PDP: 32 BJP: 26 NC: 11 Cong: 12 Others: 6

01:15 PM-मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सोनावाड सीट के बाद बीरवाह सीट से भी चुनाव हार गये हैं.

12:43 PM-पीडीपी उम्मीदवार मोहम्मद असरफ मीर ने जम्मू कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला को सोनवर से हराया

12:38 AM– PDP: 31 BJP: 25 NC: 12 Cong: 15 Others: 6

12:13 AM – भाजपा उम्मीदवार हिना भट्ट Amira Kadal से हारीं

12:05 AM-PDP: 29 BJP: 25 NC: 12 Cong: 15 Others: 6

12:00 – पीडीपी नेता Mufti Mohammad Sayeed अनंतनाग से जीत गये हैं.

11: 46 AM – PDP: 32 BJP: 25 NC: 9 Cong: 15 Others: 6सीटों पर आगे

11:16 AM – PDP: 26 BJP: 25 NC: 14 Cong: 16 Others: 6सीटों पर आगे

11:08 – PDP: 25 BJP: 25 NC: 15 Cong: 16 Others: 6सीटों पर आगे

11:00 AM- PDP: 24 BJP: 24 NC: 16 Cong: 17 Others: 6सीटों पर आगे

10:26 AM-PDP: 23 BJP: 22 NC: 17 Cong: 15 Others: 8 सीटों पर आगे

10: 17 AM – PDP: 24 BJP: 21 NC: 17 Cong: 15 Others: 6 से आगेसीटों पर आगे

09: 58 AM-PDP: 22 BJP: 20 NC: 18 Cong: 14 Others: 7 सीटों पर आगे

09:37-PDP: 18, BJP: 19 ,NC: 11, Cong: 8 ,Others: 5सीटों पर आगे

09:26 AM- राज्य की 87 सीटों में से पीडीपी 13, बीजेपी 15, नेशनल कॉफ्रेंस 8, कांग्रेस 3 और अन्य 4 सीट पर आगे

09: 12 AM-राज्य की 87 सीटों में से पीडीपी सात सीट, बीजेपी पांच सीट, नेशनल कॉफ्रेंस चार सीट, कांग्रेस जीरो सीट और अन्य तीन सीट पर आगे

09: 06 AM :पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार तारा चंद चंबा से पीछे

08 : 53 AM :भाजपा एक सीट, पीडीपी दो, नेशनल कॉंफ्रेंस दो और कांग्रेस एक सीट पर आगे

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों की मतगणना आज सुबह शुरू हुई जिसमें अबतक पीडीपी बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद अनंतनाग से जीत गये हैं. भाजपा उम्मीदवार हिना भट्ट अमिरा कढाल से हार गईं हैं. इससे पहले कल मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के एक हैरानी भरे ट्वीट में पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी को भारतरत्न से सम्मानित नहीं करने के लिए संप्रग सरकार की निंदा की है.

दो एग्जिल पोल में जम्मू कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताने के बीच, सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति तथा संभावित गठबंधनों पर काम करने में जुटे हैं. उमर ने हालांकि वाजपेयी से जुडे कल के ट्वीट को कमतर करने का प्रयास करते हुए कहा कि इसमें ज्यादा कुछ मतलब निकालने की जरुरत नहीं है.

नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा कि उनकी पार्टी के लिए भाजपा के साथ जाने की ह्यह्यकोई संभावना नहींह्णह्ण है. उमर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘आपमें से जो लोग सोचते हैं कि पार्टियां एक ट्वीट पर गठबंधन संबंधी फैसले करती हैं, उन्हें निश्चित रुप से नहीं पता कि चीजें किस तरह से काम करती हैं.’

उमर ने इस ट्वीट के बाद संवाददाताओं से कहा, इसका (ट्वीट) ज्यादा मतलब मत निकालिए. कांग्रेस ने कल के उनके ट्वीट में भारतरत्न के मुददे पर पार्टी पर निशाना साधते को दरकिनार करते हुए सवाल उठाए कि क्या नेशनल कांफ्रेंस भाजपा के साथ जाने की तैयारी में है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें