16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मान्तरण के मामले में रतलाम क्रिश्चियन काउंसिल के सचिव हिरासत में

रतलाम (मप्र) : मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में कथित रुप से हिन्दू आदिवासी महिला-पुरुषों को नौकरी देने एवं मुफ्त इलाज का प्रलोभन देकर ईसाई बनाने का दबाव डालने के आरोप में ईसाई समाज के एक पदाधिकारी के खिलाफ धर्मान्तरण का मामला दर्ज कर आज हिरासत में लिया गया है. स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेश सिंह […]

रतलाम (मप्र) : मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में कथित रुप से हिन्दू आदिवासी महिला-पुरुषों को नौकरी देने एवं मुफ्त इलाज का प्रलोभन देकर ईसाई बनाने का दबाव डालने के आरोप में ईसाई समाज के एक पदाधिकारी के खिलाफ धर्मान्तरण का मामला दर्ज कर आज हिरासत में लिया गया है.

स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान ने आज यहां बताया कि स्टेशन रोड पुलिस ने रतलाम क्रिश्चियन काउंसिल के सचिव जोंस मैथ्यू को धर्मान्तरण कराने के मामले में आज हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि मैथ्यू से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.

चौहान ने बताया कि मैथ्यू एवं अन्य लोगों के खिलाफ स्टेशन रोड थाना में दो दिन पहले धर्मान्तरण का मामला दर्ज किया गया था और तभी से उसको एवं धर्मान्तरण कराने में जुडे उसके साथियों को पकडने के प्रयास किए जा रहे थे. उन्होंने कहा कि मैथ्यू को पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया है, जबकि बाकी आरोपी इस मामले में फरार हैं और उनको भी शीघ्र पकड लिया जाएगा.

चौहान ने बताया कि ये आरोपी 12 दिसंबर को लायंस हाल में आदिवासी महिला-पुरुषों को नौकरी देने और मुफ्त इलाज का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव डाल रहे थे. लेकिन इसी बीच हिन्दू संगठनों को इसकी सूचना मिल गयी. जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध जताकर प्रशासन को इससे अवगत कराया था और आग्रह किया कि धर्मान्तरण कराने में लिप्त इन आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए.

उन्होंने कहा कि सूचना पर अनुविभागीय दंडाधिकारी अवधेश शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पी. एस. राणावत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे और मामला शांत कराया था. चौहान ने बताया कि बाद में मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश ह्यफ्रीडम ऑफ रिलीजंस एक्ट 1968 की धारा 3, 4 एवं 5 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें