23rd Kargil Vijay Diwas: बीजेपी अध्यक्ष बोले, 2014 तक आधुनिकरण के मामले में 20 साल पीछे थी भारतीय सेना
23rd Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बीजेपी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमने 1971 में बांग्लादेश के रूप में वो हासिल किया, जो दूसरे विश्व युद्ध में किसी को हासिल नहीं हो पाया.
23rd Kargil Vijay Diwas: बीजेपी मुख्यालय में आयोजित कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमने 1971 में बांग्लादेश के रूप में वो हासिल किया जो दूसरे विश्व युद्ध में किसी को हासिल नहीं हो पाया. जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 तक भारतीय सेना गोला बारूद, नवीनीकरण, आधुनिकरण के मामले में 20 साल पीछे थी.
भारत आयात के बजाय अब बुलेटप्रूफ जैकेट का कर रहा निर्यात
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार के 8 वर्षों में 36 राफेल फाइटर जेट भारतीय सेना में शामिल हुए हैं. इसके साथ ही 28 अपाचे हेलीकॉप्टर, 15 चिनूक हेलीकॉप्टर, एयर मिसाइल, 145 अल्ट्रा लाइट होवित्जर्स, 100 वज्र आर्टिलरी गन, 1.83 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट भारतीय सेना को आधुनिक और मजबूत बना रही हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि अब भारत आयात के बजाय बुलेटप्रूफ जैकेट का निर्यात कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमला करो और फिर हमें रिपोर्ट करो अब नीति है.
Until 2014, Indian Armed forces were lacking modern ammunition, bulletproof jackets and many more. What was the leadership of that time doing? Defence deals became scams during that time: BJP chief JP Nadda while addressing a program on the occasion of the 23rd Kargil Vijay Diwas pic.twitter.com/PBFBA7J8X8
— ANI (@ANI) July 26, 2022
भारतीय सेना की स्ट्रेंथ का कोई नहीं कर सकता मुकाबला
जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय सेना का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर भी बहुत स्ट्रांग है. हम वीरता और स्किल्स में भी कम नहीं हैं. भारतीय सेना की स्ट्रेंथ का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम आज 23वां कारगिल विजय दिवस समारोह मना रहे हैं. करीब 60 दिन से ज्यादा कारगिल की लड़ाई लड़ी गई थी. 527 हमारे वीर जवान लड़ाई में शहीद हुए थे. लड़ाई में करीब 2 लाख सैनिकों ने हिस्सा लिया था. पाकिस्तान को सरहदों पर घेरते हुए हमने इस लड़ाई में विजय प्राप्त की.
Also Read: West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के बाद अब TMC विधायक पर शिकंजा, ED ने किया तलब