प्रधानमंत्री मोदी से 24 धार्मिक नेताओं ने की मुलाकात, नये संसद भवन के बाहर दिखा सर्वधर्म का अद्भुत नजारा
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ इमाम उमेर अहमद इलियासी ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा, हम यह संदेश देना चाहते थे कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है. हम भारत में रहते हैं और हम भारतीय हैं. हमें देश को मजबूत बनाना है.
नये संसद भवन के बाहर सोमवार को एक बेहतरीन नजारा देखने का मिला. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने आये 24 धार्मिक नेता एक साथ एक मंच पर नजर आए. संसद भवन के बाहर सर्वधर्म समभाव का अद्भुत दृश्य नजर आया.
24 धार्मिक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन शामिल
इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन के तत्वावधान में 24 धार्मिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में सिख, जैन, ईसाई और पारसी समुदायों का प्रतिनिधियों के अलावा अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी और महाबोधि इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर के संस्थापक अध्यक्ष भिक्खू संघसेना शामिल थे.
Also Read: ‘BJP को 370 तो NDA को 400 पार’, PM मोदी ने तीसरे कार्यकाल के लिए सेट किया टारगेट
#WATCH | Religious leaders representing various minority sections of the country meet Vice President and Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar at the Parliament
They will later meet Prime Minister Narendra Modi and will also watch the proceedings of Parliament. pic.twitter.com/iVBsNc1tib
— ANI (@ANI) February 5, 2024
धार्मिक नेताओं से मिलकर खुश हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया, आज संसद में धार्मिक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर खुशी हुई. मैं हमारे देश के विकास को लेकर उनके दयालु शब्दों के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं. प्रधानमंत्री ने बैठक की कुछ तस्वीरें भी साझा की.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद क्या बोले जैन मुनि
जैन गुरु विवेक मुनि ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ यह बहुत अच्छी मुलाकात रही. हम यहां भारतीय अल्पसंख्यक फाउंडेशन की ओर से एकत्र हुए हैं. एकता, अखंडता और ‘सर्व धर्म सद्भाव’ पर हमारे काम की पीएम ने सराहना की है.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद क्या बोले इमाम उमेर अहमद इलियासी
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ इमाम उमेर अहमद इलियासी ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा, हम यह संदेश देना चाहते थे कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है. हम भारत में रहते हैं और हम भारतीय हैं. हमें देश को मजबूत बनाना है. हमने यह संदेश भी दिया कि हम सब एकजुट हैं. मालूम हो अहमद इलियासी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या भी पहुंचे थे. हालांकि अयोध्या जाने पर इलियासी के खिलाफ फतवा भी जारी किया गया था और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.
#WATCH | Chief Imam of All India Imam Organization, Dr Imam Umer Ahmed Ilyasi says, "We wanted to give the message that humanity is the biggest religion. We live in India and we are Indians. We have to make the country stronger. We also have given the message that we all are… pic.twitter.com/VwdPDjyZiu
— ANI (@ANI) February 5, 2024