जब CM के प्‍लेन को लगाना पड़ा धक्‍का..

छिंदवारा: मध्‍य प्रदेश के छिंदवारा जिले में कल एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. मध्‍यप्रदेश में मुख्‍यमंत्री की खिदमत में मौजूद उड़नखटोले को लोगों के धक्‍के लगाने की जरूरत पड़ गयी. दरअसल कल दोपहर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने प्‍लेन से जिले एक स्‍थानीय अस्‍पताल में ट्रौमा सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 10:39 AM
छिंदवारा: मध्‍य प्रदेश के छिंदवारा जिले में कल एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. मध्‍यप्रदेश में मुख्‍यमंत्री की खिदमत में मौजूद उड़नखटोले को लोगों के धक्‍के लगाने की जरूरत पड़ गयी. दरअसल कल दोपहर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने प्‍लेन से जिले एक स्‍थानीय अस्‍पताल में ट्रौमा सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे. कार्यक्रम से लौट रहे शिवराज सिंहेा प्‍लेन उड़ान भरने के लिए तैयार था. लेकिन खराब मौसम के वजह से उड़ान नहीं भर सका था.
इसी दौरान सांसद कमल नाथ को भी व‍हां पहुंचना था. ऐसे में छिंदवारा हवाईअड्डे की हवाई पट्टी पर पहले से मौजूद मुख्‍यमंत्री के प्‍लेन के कारण सांसद के प्‍लेन की लैंडिंग के लिए जगह नहीं मिली. रनवे में जगह ना मिल पाने के कारण करीब 20 मिनट तक सांसद का प्‍लेन हवा में चक्‍कर काटता रहा.
अचंभित करने वाली घटना उस वक्‍त देखने को मिली जब वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को मिलकर धक्‍का लगाकर मुख्‍यमंत्री का प्‍लेन रनवे से साइडकरना पड़ा ताकि दूसरा प्‍लेन लैंड कर सके. संबंधित अधि‍कारियों ने बताया कि वहां के हवाईअड्डे पर टो करने के लिए वाहन ना उपलब्ध होने के कारण पुलिसकर्मियों की मदद से प्‍लेन को साइड करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version