मोदी वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं:कांग्रेस
नयी दिल्ली:कल से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है. इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को बधाई दी. इस ट्विट पर कांग्रेस ने मोदी को आड़े हाथ लिया है.कांग्रेस ने मोदी और भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि वे वोटों के लिए कुछ भी […]
नयी दिल्ली:कल से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है. इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को बधाई दी. इस ट्विट पर कांग्रेस ने मोदी को आड़े हाथ लिया है.कांग्रेस ने मोदी और भाजपा का नाम लिए बगैर कहा कि वे वोटों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. मोदी के भाजपा चुनाव अभियान समिति प्रमुख बनने के बाद विपक्षी दल उन्हें आड़े हाथ लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुम मोडवाडिया ने कहा कि वे वोटों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. वे राम मंदिर का मुद्दा उठाएंगे बाद में इसे ठंडे बस्ते में डाल देंगे. वे 2002 के दंगों को लेकर लगे दाग से छुटकारा पाने की कोशिश में है.वे कहेंगे कि मोहम्मद अली जिन्ना धर्मनिरपेक्ष थे लेकिन सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को जला देंगे और रमजान पर बधाई देंगे. हालांकि मोडवाडिया ने भी ट्विटर पर मुस्लिमों को पवित्र रमजान का महीना शुरू होने पर बधाई दी है. उन्होंने पोस्ट किया है कि यह महीने सभी के जीवन में शांति और समृद्धि लाये.