झारखंड, जम्मू-कश्मीर में चुनाव नतीजों पर चर्चा के लिए भाजपा कोर ग्रुप की बैठक
नयी दिल्लीः झारखंड और जम्मू कश्मीर विधान सभा चुनाव के लिए आज जारी परिणाम पर चर्चा के लिए भाजपा कोर ग्रुप की नयी दिल्ली में बैठक चल रही है.इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी जैसे महत्वपूर्ण नेता मौजूद हैं. सूत्रों के अनुसार बैठक […]
नयी दिल्लीः झारखंड और जम्मू कश्मीर विधान सभा चुनाव के लिए आज जारी परिणाम पर चर्चा के लिए भाजपा कोर ग्रुप की नयी दिल्ली में बैठक चल रही है.इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी जैसे महत्वपूर्ण नेता मौजूद हैं.
सूत्रों के अनुसार बैठक में इन दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम पर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जा रहा है. विशेषकर इसमें जम्मू कश्मीर के चुनाव परिदृश्य पर चर्चा की जा रही है जहां पर जनता ने खंडित जनादेश दिया है. बैठक में मुख्य रुप से जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने और नहीं बनाने को लेकर चर्चा जारी है. हालांकि अमित शाह ने आज ही एक प्रेस कांफ्रेस में कहा कि हमारे पास सभी विकल्प खुले हुए हैं.
भाजपा के जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने की स्थिति में पहुंचने के साथ ही पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज पीडीपी या नेशनल कांफ्रेंस के साथ हाथ मिलाने की संभावना को खारिज नहीं किया और कहा कि सभी विकल्प खुले हुए हैं.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणामों में पीडीपी के बाद भाजपा के दूसरे सबसे बडे दल के तौर पर उभरने के बाद शाह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी विकल्प खुले हैं. भाजपा की सरकार बनाने का विकल्प खुला है. किसी को समर्थन देने का विकल्प भी खुला है. किसी और की सरकार में शामिल होने का विकल्प भी खुला है. सभी तीनों विकल्प खुले हैं.’’