विशेष दर्जे पर माह के अंत तक रिपोर्ट
नयी दिल्ली : विशेष राज्य का दर्जे के नये मापदंड तय करने के लिए गठित केंद्रीय वित्त मंत्रालय की विशेष कमेटी की गुरुवार को हुई चौथी बैठक में भी विकास सूचकांकों के निर्धारण पर विचार किया गया. हालाकि, दो घंटे तक चली बैठक में किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सका. आगामी बैठक 17 […]
नयी दिल्ली : विशेष राज्य का दर्जे के नये मापदंड तय करने के लिए गठित केंद्रीय वित्त मंत्रालय की विशेष कमेटी की गुरुवार को हुई चौथी बैठक में भी विकास सूचकांकों के निर्धारण पर विचार किया गया. हालाकि, दो घंटे तक चली बैठक में किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सका. आगामी बैठक 17 और 24 जुलाई को होगी. माना जा रहा है कि 24 जुलाई को कमेटी अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप देगी. बैठक के बाद कमेटी के सदस्य शैबाल गुप्ता ने कहा कि कमेटी के सदस्य बहुत बारिकी से एक-एक चीज पर विचार-विमर्श कर रहे हैं.
आज की बैठक में भी विकास सूचकांक बनाने के एक-एक बिंदु पर बात हुई. लेकिन, अब तक यह फाइनलाइज नहीं हुआ है, क्योंकि अभी पूरी तरह से इस पर एकेडमिक काम किया जा रहा है. जब तक कमेटी के सदस्य पूरी तरह से रिपोर्ट को तैयार नहीं कर लेते हैं, तब तक इस पर ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कमेटी की कोशिश है कि इस महीने के अंत तक अपना काम पूरा कर रिपोर्ट को सौंप दे.