कोई भी बसपा विधायक भाजपा में शामिल नहीं होगा
भोपालः बहुजन समाज पार्टी ने इन समाचारों को गलत बताया है कि उनके दल के कुछ विधायक भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.बसपा विधायक दल के नेता रामलखन पटेल ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि हमारे सभी विधायक सदन में एकजुट हैं और कोई भी विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में नहीं जा रहा […]
भोपालः बहुजन समाज पार्टी ने इन समाचारों को गलत बताया है कि उनके दल के कुछ विधायक भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.
बसपा विधायक दल के नेता रामलखन पटेल ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि हमारे सभी विधायक सदन में एकजुट हैं और कोई भी विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में नहीं जा रहा है.बसपा विधायक राजकुमार उरमलिया ने इस अवसर पर उनके संबंध में समाचार पत्रों में भाजपा में शामिल होने संबंधी कयासों को गलत बताते हुए कहा कि वे सपने में भी भाजपा में शामिल होने के बारे में नहीं सोच सकते. उरमलिया ने कहा कि टिकट देने वाली पहली सूची में उनका नाम शामिल है और उन्हें भाजपा में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है.