हाइटेक होगी गुजरात पुलिस

अहमदाबादः नरेंद्र मोदी अमेरिका से ऑल टैरेन व्हीकल (एटीवी) वाहन लाने की तैयारी में है जिससे गुजरात पुलिस और हाइटेक हो जाएगीएटीवी वाहन आ जाने से गुजरात पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी इस वाहन की खासियत है कि यह कच्चे और खराब रास्तों पर भी आसानी से चलती है. इसके बड़े और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2013 3:33 PM

अहमदाबादः नरेंद्र मोदी अमेरिका से ऑल टैरेन व्हीकल (एटीवी) वाहन लाने की तैयारी में है जिससे गुजरात पुलिस और हाइटेक हो जाएगीएटीवी वाहन आ जाने से गुजरात पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी इस वाहन की खासियत है कि यह कच्चे और खराब रास्तों पर भी आसानी से चलती है. इसके बड़े और मजबूत सस्पेंशन खराब रास्तों पर दौड़ने में इसकी मदद करते हैं.

आरजोडआर 800, 760 सीसी ट्विन सिलेंडर की तकनीक पर आधारित है जो इसको 52 बीएचपी की पावर देती है. इसका इंजन इसको 3.8 सेकेंड में 0-56 किमी/प्रति घंटा की स्पीड देता है जो ऑऩ रोड ज्यादा इंप्रेसिव न लगे लेकिन ऑफ रोड ये तूफानी है. खासतौर पर तब जब ये कीचड़ भरे रास्तों पर चढ़ाई पर हो. ऑल टैरेन व्हीकल (एटीवी) के आ जाने से गुजरात पुलिस को सुदूर इलाको में आने जाने में सुविधा होगी खासकर जंगली इलाको में हो रहे अपराध, तस्करी जैसे अपराध पर लगाम लगेगी.

Next Article

Exit mobile version