बेपटरी हुई ट्रेन, कोई हताहत नहीं
रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में हावड़ा मुंबई मेल के दो डिब्बे पटरी से उतर गये, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. रायपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रतन बसाक ने आज यहां बताया कि नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा में पनियाजोब और बोरतलाव […]
रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में हावड़ा मुंबई मेल के दो डिब्बे पटरी से उतर गये, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
रायपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रतन बसाक ने आज यहां बताया कि नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा में पनियाजोब और बोरतलाव गांव के मध्य हावड़ा मुंबई मेल के दो डिब्बे बी 2 और बी 3 पटरी से उतर गये.
बसाक ने बताया कि हावड़ा से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर होते हुए मुंबई जाने वाली मेल एक्सप्रेस आज सुबह लगभग 11.30 बजे जब पनियाजोब और बोरतलाव स्टेशन के मध्य पहुंची तब उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गये. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है.
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रायपुर और नागपुर रेल मंडल से वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये.
अधिकारी ने कहा कि जल्द ही रेल यातायात के समान्य होने की उम्मीद है. घटना की वजह से आजाद हिंद एक्सप्रेस को दुर्ग रेलवे स्टेशन तथा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को रायपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है.
बसाक ने बताया कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है तथा घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
इधर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल क्षेत्र नक्सल प्रभावित है तथा नक्सली घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालंकि मामले की जांच की जा रही है.