Loading election data...

अब आसानी से एक जगह मिलेगी अटल बिहारी वाजपेयी की दुर्लभ तस्वीरें और भाषण

नयी दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कई दुर्लभ तस्वीरें और भाषण पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने एक जगह संग्रहित किया है. आज शुरु किये गये एक वेबपेज से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तीन सौ से अधिक भाषण, उनकी दुर्लभ तस्वीरें और अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है. 25 दिसंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 3:07 AM

नयी दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कई दुर्लभ तस्वीरें और भाषण पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने एक जगह संग्रहित किया है. आज शुरु किये गये एक वेबपेज से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के तीन सौ से अधिक भाषण, उनकी दुर्लभ तस्वीरें और अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

25 दिसंबर को वाजपेयी के जन्मदिन से पहले यह वेबपेज शुरु किया गया है और राजग सरकार उनके 90वें जन्मदिन को सुशासन दिवस के तौर पर मना रही है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार वेबपेज में पूर्व प्रधानमंत्री के हिंदी और अंग्रेजी में तीन सौ से अधिक भाषण संकलित हैं जिन्हें शासन, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा आर्थिक सुधारों जैसे विषयों में वर्गीकृत किया गया है.
इसमें वाजपेयी के जीवन के कुछ महत्वपूर्ण क्षणों की तस्वीरें भी हैं. वेबपेज में वाजपेयी पर फिल्म संभाग और दूरदर्शन द्वारा बनाई गयी फिल्में आकर्षण का केंद्र हैं.
सूचना और प्रसारण सचिव बिमल जुल्का ने वेबपेज की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास लोगों को वाजपेयी की योग्यताओं से अवगत कराने के लिए हैं और उम्मीद है कि आम जनता, अनुसंधानकर्ताओं और मीडियाकर्मियों को यहां महत्वपूर्ण सामग्री मिलेगी. वेबपेज में वाजपेयी के करीबी सहयोगियों और वरिष्ठ पत्रकारों के लिखे लेख भी हैं.

Next Article

Exit mobile version